परीक्षा पे चर्चा 2020- इंटर कॉलेज जाखणीधार के 300 विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों और शिक्षकों ने देखा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण। प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों को दिए प्रमाण पत्र।
राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत 300 से अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश भर के बच्चों के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2020 के लिए विद्यालय से प्रवक्ता सुशील डोभाल के मार्गदर्शन में पंजीकरण करने वाले करीब 20 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि देशभर के लाखों माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करते हुए अपने सुझाव प्रधानमंत्री जी को भेजे थे, जिनमें से रेंडमाइजेशन के जरिए कुछ बच्चों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आज दिल्ली बुलाया गया था। इन बच्चों के साथ प्रधानमंत्री जी ने सीधा संवाद स्थापित किया, जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन सहित अधिकतर न्यूज़ चैनलों पर देश और दुनिया की करोड़ों बच्चों ने देखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों में तनाव को दूर करने और उनके उत्साहवर्धन के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की छात्रा कु0 कोमल को खेल महा कुम्भ 2019-20 में सब जूनियर(अंडर 14 बालिका वर्ग) कबड्डी में राज्य प्रथम स्थान प्रप्त करने पर सम्मानित करते हुए व्यायाम शिक्षक दिनेश रावत के प्रयासों की सराहना की। इस प्रतियोगिता में टिहरी की टीम ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कक्षा 10 और 12 वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी है। यहां प्रस्तुत है प्रधानमंत्री की कार्यक्रम की सीधे प्रसारण की कुछ दृश्य।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।