इंटर कॉलेज जाखणीधार में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का हुआ आयोजन।
राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में गणतंत्र दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों-छात्राओ ने देश के लिए अपने प्राण न्योक्षावर करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने विद्यार्थियों से राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित होने का आवाहन किया।
इंटर कॉलेज जाखणीधार में गणतंत्र दिवस के मौके पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। व्यायाम शिक्षक दिनेश रावत के मार्ग दर्शन में प्रातः देश भक्ति के जोरदार नारो के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान आकर्षक वेषभूषा और घोष की धुन के साथ बच्चों के कदम से कदम मिलाकर जोश पैदा करने वाले नारों ने माहौल को आकर्षक बना दिया। 9:30बजे प्रातः ध्वजारोहण करने के बाद प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए सरहद पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के बलिदान के कारण ही हम सुरक्षित हैं। उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस की महत्ता से परिचित करवाया। इस दौरान प्रधानाचार्य दिनेश डंगवाल ने माननीय शिक्षा मंत्री और निदेशक विद्यालयी शिक्षा का गणतंत्र दिवस सम्बन्धी संदेश छात्रों और अभिभावकों को पढ़ कर सुनाया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता चन्दन सिंह असवाल ने किया। पीटीए अध्यक्ष गोविंद सेमवाल तथा एसएमसी अध्यक्ष दिनेश चंद्र, शिक्षक राजेश कुमार उपाध्याय, सुनील बिष्ट और दिनेश रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में छात्र कु कोमल , कु अलका, विक्रम सिंह, नितिन को राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने पर प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।