पर्यावरण दिवस पर जिला विज्ञान क्लब व सृजनात्मक शिक्षक समूह द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने चित्रों के माध्यम से व्यक्त की अपनी भावनाएं।

 
 विश्व पर्यावरण दिवस  के अवसर पर जिला विज्ञान क्लब टिहरी गढ़वाल एवं सृजनात्मक शिक्षक समूह द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आनलाइन पेंटिंग और ई-क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। COVID-19 एवं इसके बचाव, लाकडाउन का पर्यावरण पर प्रभाव, एवं पर्यावरण संरक्षण पर लगभग 300 छात्र/छात्राओं ने रोचक पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
   
    टिहरी जिले में प्रतिवर्ष जिला विज्ञान क्लब और सृजनात्मक शिक्षक समूह द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिये पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है। इस वर्ष कोरोना वायरस के संभावित जोखिम के कारण शिक्षको व छात्र छात्राएं ऑनलाइन शिक्षण के लिए निरन्तर इंटरनेट व सोशल मीडिया में समूहों के माध्यम से आपस मे जुड़े हुए हैं जिसकारण इस बार की प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि इस बार दूसरे जनपदों के बच्चों ने भी इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में शिरकत की। प्रतियोगिता के संयोजक अलख नारायण दूवे ने बताया कि प्राथमिक, जूनियर, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक से ई-क्विज प्रतियोगिता में 738 और चित्रकला प्रतियोगिता में 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया है।  जनपद टिहरी के साथ ही इसमे पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार एवं अल्मोड़ा के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के लिए बनाए गए whatsapp group में कई शिक्षको के माध्यम से देर सांय तक प्रतिभागी छात्र छात्राओं की प्रविष्टियां भेजी जाती रही। कार्यक्रम के आयोजन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने आयोजकों की सराहना की है। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को कहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस को तब ही सफल बनाया जा सकता है जब हम पर्यावरण का ध्यान रखेंगे. हर व्यक्ति को ये समझना होगा कि जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तब ही इस धरती पर जीवन संभव है.
       इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से  विनोद कुमार राठौड़, सूर्य कान्त तिवारी, उस्मान अहमद, साजिद खान, कमलेश कुमार जोशी, सुशील डोभाल, पूनम शर्मा (प्रधानाचार्य,हरिश्चन्द्र बालिका विद्यालय ऋषिकेश) डा. मीनाक्षी मिश्रा देहरादून, कमलेश सकलानी, मनोज बहुगुणा, डा. विजय मोहन गैरोला, कुमार गौरव नौटियाल,  संजय लखेड़ा,डॉ अशोक कुमार बडोनी, विनोद कुमार ममगाई, बॉबी प्रकाश श्रीवाल, ताजबर नेगी, गजेंद्र सिंह, आशुतोष सकलानी, विनोद बड़ोनी, मंजू बहुगुणा, शशि जोशी, श्याम सिंह सरियाल (अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ), लक्ष्मण सिंह रावत (मंत्री राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल), अमित शर्मा, डॉ0 रामगोपाल गंगवार, रामाश्रय सिंह, जयराम कुशवाहा, डॉक्टर यू एस रावत, आलोक गौतम, शांति प्रकाश पांडे, देवराज बिष्ट, राजेश चमोली और महावीर प्रजापति सहित कई शिक्षकों ने कार्यक्रम में योगदान देते हुए छात्र छात्राओं को प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया।

Comments

  1. बहुत सुन्दर रचना बच्चों की ।अच्छा प्रयास है सभी साथियों का विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रों में कोरोना महामारी का अत्यधिक प्रभाव है। सामाजिक जागरूकता लाने के लिए बच्चों के द्वारा सराहनीय प्रयास ।सभी को बधाई

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर रचना बच्चों की ।अच्छा प्रयास है सभी साथियों का विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रों में कोरोना महामारी का अत्यधिक प्रभाव है। सामाजिक जागरूकता लाने के लिए बच्चों के द्वारा सराहनीय प्रयास ।सभी को बधाई

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर रचना बच्चों की ।अच्छा प्रयास है सभी साथियों का विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रों में कोरोना महामारी का अत्यधिक प्रभाव है। सामाजिक जागरूकता लाने के लिए बच्चों के द्वारा सराहनीय प्रयास ।सभी को बधाई

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर रचना हैं सब बच्चों की बहुत बहुत बधाई और अथाह शुभकामना।
    मंजू मैम आप तो बहुमुखी प्रतिभाशाली है आप सबको सस्नेह हार्दिक बधाई और शुभकामना।

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।