प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन का जारी हुआ शासनादेश। इंटर कॉलेज जाखणीधार के चयन पर शिक्षकों और विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल।
राज्य के सभी विकासखंडों में दो-दो अटल आदर्श विद्यालयों का अंतिम रूप से चयन हो गया है। इसके लिए आज शासनादेश भी जारी हो गया है। इन विद्यलयो मे राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार का भी शासन द्वारा चयन किया गया है। केंद्रीय विद्यलयो के पैटर्न पर संचालित होने वाले इन विद्यालयों में अंग्रेजी और हिंदी दोनो माध्यमो से पढ़ाई होगी। शासन ने चयनित विद्यालयों को सीबीएसई से संबद्धता की कार्यवाही के लिए विभाग की निर्देश दिए हैं। नए शैक्षिक सत्र से इन विद्यालयों का विधिवत संचालन आरम्भ हो जाएगा।
राज्य के सभी विकासखंडों में दो-दो और राज्यभर में कुल 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ हो जाएंगे। आज इनके चयन का शासनादेश भी जारी हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में उक्त योजना, प्रदेश में शिक्षा, शैक्षणिक कार्यों एवं पलायन को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी।
विकासखण्ड जाखणीधार में इंटर कॉलेज जाखणीधार और सेमण्डीधार का इस योजना के अंतर्गत चयन हुआ है। राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार का अटल उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चयन होने पर शिक्षकों, छात्र छात्राओं, अभिभावकों व स्थानीय आमजनों में हर्ष और उत्साह का माहौल व्याप्त है। टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. एसएस बिष्ट, डायट टिहरी के प्राचार्य सीपी नौटियाल, खंड शिक्षा अधिकारी धनबीर सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, सहित अनेक लोगों विद्यालय परिवार को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयन होने पर बधाइयाँ दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल, वरिष्ट प्रवक्ता सीएस असवाल, सुशील डोभाल, संजीव नेगी, आरके उपाध्याय, पंकज डंगवाल, दिनेश रावत, अरविंद बहुगुणा, शीशराम पालीवाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।