PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

राज्य के सभी विकासखंडों में दो-दो और राज्यभर में कुल 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ हो जाएंगे। आज इनके चयन का शासनादेश भी जारी हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में उक्त योजना, प्रदेश में शिक्षा, शैक्षणिक कार्यों एवं पलायन को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी।
विकासखण्ड जाखणीधार में इंटर कॉलेज जाखणीधार और सेमण्डीधार का इस योजना के अंतर्गत चयन हुआ है। राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार का अटल उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चयन होने पर शिक्षकों, छात्र छात्राओं, अभिभावकों व स्थानीय आमजनों में हर्ष और उत्साह का माहौल व्याप्त है। टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. एसएस बिष्ट, डायट टिहरी के प्राचार्य सीपी नौटियाल, खंड शिक्षा अधिकारी धनबीर सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, सहित अनेक लोगों विद्यालय परिवार को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयन होने पर बधाइयाँ दी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल, वरिष्ट प्रवक्ता सीएस असवाल, सुशील डोभाल, संजीव नेगी, आरके उपाध्याय, पंकज डंगवाल, दिनेश रावत, अरविंद बहुगुणा, शीशराम पालीवाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।