दो शिक्षको की कार सहित भागीरथी नदी में समाने की खबर से टिहरी जनपद में शोक की लहर
जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर क्षेत्र के दो शिक्षकों की उत्तरकाशी के देविधार के निकट दुर्घटना होने पर कार सहित भागीरथी नदी में समाने की खबर मिली है। दुर्घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर क्षेत्र के अंतर्गत बुद्धिलाल पुत्र बरफूलाल उम्र 39 ग्राम डांग जुआ भल्ड़ीयाणा तथा बिजेंद्र जोशी पुत्र द्वारिका प्रसाद जोशी उम्र 40 वर्ष निवासी भेलुन्ता प्रतापनगर किसी कार्य से सोमबार को माजफ गए थे। आज वापस लौटते समय उत्तरकाशी के डुंडा क्षेत्र के अंतर्गत देवीधार नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दोनो के कार सहित भागीरथी नदी में समाने की सूचना मिली है। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों सहित पुलिस, बचाव व राहत दल दोनों शिक्षकों की तलाश में जुट गए। दुर्घटनास्थल पर नदी में पाने अधिक होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त कार शिक्षकों सहित नदी में समा जाने के कारण समाचार संकलन तक बचाव दल को सफलता नही मिल पाई थी। बचाव एवं राहत दल के साथ घटनास्थल से डायट नई टिहरी के प्रवक्ता डॉ वीर सिंह रावत ने बताया कि नदी में मटमैला व अत्यधिक पानी होने के कारण अपराह्न 3 बजे तक भी शिक्षकों को बाहर निकाल पाने में सफलता नही मिल पाई। एसडीआरएफ जवान व गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं।उधर टिहरी के दो शिक्षकों की दुर्घटना के खबर से जनपद के शिक्षकों सहित प्रतापनगर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।