शिक्षक सुशील डोभाल और मीनाक्षी सिलस्वाल को इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम में सराहनीय कार्य के लिए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया सम्मानित।
जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर में 45 वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान के लिए विकासखंड जाखणीधार के कोऑर्डिनेटर व प्रवक्ता सुशील डोभाल और प्रतापनगर से जूनियर विद्यालयों की कोऑर्डिनेटर और शिक्षिका मीनाक्षी सिलस्वाल को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए विज्ञान क्विज प्रतियोगिता और विज्ञान संगोष्ठी सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी शानदार आयोजन किया गया।
45 वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में आज नरेंद्रनगर स्थित नगर पालिका सभागार में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम में विकासखण्ड जाखणीधार के माध्यमिक व जूनियर हाईस्कूलों से शत-प्रतिशत विद्यालयों से नामांकन करने पर कोऑर्डिनेट एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रवक्ता सुशील डोभाल तथा प्रतापनगर के जूनियर विद्यालयों से शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य पूरा करने पर शिक्षिका मीनाक्षी सिलस्वाल को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर कर सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की है। इस अवसर पर इंस्पायर अवार्ड के जनपद संयोजक अलख नारायण दुबे ने जनपद के इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम में विद्यार्थियों के नामांकन की प्रत्येक विकासखंड की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जनपद के अन्य विकासखंड भी निर्धारित लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं और 15 अक्टूबर तक पूरे जनपद में शत-प्रतिशत विद्यालयों से छात्रों का नामांकन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने विकासखंड जाखणीधार और प्रताप नगर से निर्धारित समय पर छात्र नामंकन का लक्ष्य प्राप्त करवाने पर दोनों कोऑर्डिनेटर की प्रशंसा की है।
दोनों शिक्षकों के सम्मान पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एस पी सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सुदर्शन सिंह बिष्ट, डाइट टिहरी के प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल, डाइट के प्रवक्ता डॉ वीर सिंह रावत, देवेंद्र भंडारी,डॉ मनवीर नेगी, विनोद पेटवाल, डॉ रामगोपाल गंगवार, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, जाखणीधार के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश प्रसाद डंगवाल, ब्लॉक मंत्री रजनीश नौटियाल आदि ने उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम में नरेंद्रनगर के खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम में नामांकन के साथ बच्चों के प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर भी विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जनपद से नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के साथ ही बच्चों का इंस्पायर अवार्ड में चयन होना भी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ विद्यालयों से शिक्षक विद्यार्थियों के नवचारों को बिना मानकों के ध्यान रखें ही अपलोड कर देते हैं जिस कारण बच्चों का चयन नहीं हो पाता। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विज्ञान क्विज और विज्ञान संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर इन प्रतियोगिताओं में चयनित बच्चों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी भेंट की गई।
Congratulations💐
ReplyDeleteCongratulations sir
ReplyDeleteThanks
Delete