उत्तराखंड में NMMSS स्कॉलरशिप कार्यक्रम हुआ जारी 12 नवंबर तक बीईओ कार्यालय में जमा करने होंगे परीक्षा फॉर्म, 16 जनवरी को आयोजित होगी राज्यस्तरीय परीक्षा।
उत्तराखंड में प्रतिभाशाली बच्चों के लिए NMMSS यानी राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप, डॉक्टर शिवानंद नौटियाल और स्टेट मैरिट (श्रीदेव सुमन) स्कॉलरशिप के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है। पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में जमा करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर निर्धारित की गई है जबकि राज्य के सभी जनपदों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रविवार 16 जनवरी 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उत्तराखंड राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप, डॉक्टर शिवानंद नौटियाल और स्टेट मैरिट (श्रीदेव सुमन) स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय कर लिया गया है। उत्तराखंड राज्य में यह परीक्षा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित की जाती है। Uttarakhand NMMS 2022 के लिए आठवीं कक्षा के छात्र परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस योजना के तहत कमजोर और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। देशभर में यह कार्यक्रम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित होता है। इसके अंतर्गत चयनित बच्चों को 12000 रूपए प्रति वर्ष (1000 रूपए प्रति माह) अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए दिए जाते हैं, जिससे वे अपनी आगे की पढाई और बेहतर ढंग से जारी रख सकें। NMMS परीक्षा 2022 का आवेदन पत्र SCERT, (UK) देहरादून की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है जो उम्मीदवार एनएमएमएस आवेदन पत्र 2022 भरना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है। छात्रों को आवेदन पत्र भरने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 12 नवम्बर 2022 तक जमा करवाना होगा। आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को कक्षा 7 वीं की मार्कशीट, आय, जाति और आयु प्रमाण पत्र आदि का विवरण दर्ज करना होगा। परीक्षा रविबार 16 जनवरी 2022 को सभी विकासखंडों में बनाये गए परिक्षाकेन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
NMMSS 2022 का आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। Click Here
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।