उत्तराखंड में 14 फरवरी को होंगे चुनाव, चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता हुई लागू
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों के साथ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयुक्त ने प्रदेश में चुनाव के दौरान सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से वैक्सिनेटेड होने पर जोर दिया है। सभी कर्मचारी दोनों डोज लिए होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सिनेशन की दर भी अधिक है। साथ ही, आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। राज्य की सभी सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे।
यहां देखें चुनाव का पूरा कार्यक्रम-
21 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना।
28 जनवरी तक होंगे नामांकन।
14 फरवरी को होगी वोटिंग
दस मार्च को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।