प्रतापनगर विधायक विजय पवार ने 33 नवाचारी शिक्षकों को किया सम्मानित
जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रताप नगर में क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पवार ने प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की 33 नवाचारी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर विधायक ने विकास खंड के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रवेश हेतु 2200 पुस्तकें भी वितरित की हैं।
गत दिवस अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज लम्बगांव में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार ने कहा कि बच्चे शिक्षा को इस तरह से ग्रहण करें कि वह भविष्य में उससे स्वयं के लिए ही रोजगार प्राप्त न करें अपितु दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवाने के योग्य बनें। इस अवसर पर उन्होंने विकासखंड प्रतापनगर में कार्यरत प्राथमिक , उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने पर 33 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह में पहाड़ी टोपी देकर सम्मानित किया। प्रतापनगर की शैक्षिक प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने विकासखंड के सभी 186 सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु 2200 पुस्तकें दी जिनमें JNV में कक्षा 06 और 09 की प्रवेश परीक्षा , पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, फार्मेसी प्रवेश परीक्षा, उत्तराखंड सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी विज्ञान, प्रतियोगी गणित, NMMS प्रवेश परीक्षा, तर्कशक्ति, उत्तराखंड वनलाइनर, एग्जाम वारियर, आदि शामिल है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह मटुडा ने मुख्य अतिथि का पहाड़ी (गंगोत्री) टोपी पहना कर स्वागत किया। उन्होंने विकासखंड की शैक्षिक उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया इस वर्ष 20 बच्चों का जवाहर नवोदय में, 14 बच्चों का राजीव गांधी नवोदय में और 120 बच्चों का पालीटेक्निक में चयन हुआ है साथ ही विकासखंड के कही विद्यार्थी जिला एवं राज्य स्तर की अनेक प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए है। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में प्राथमिक विद्यालय से सुनीता रावत, नीलम पैन्यूली, आशा कुमारी, विनोद कुमार शाह, आशा रमोला, वीरेंद्र पंवार, विजय आर्य, सतीश गैरोला, दुर्गा बिष्ट, रमेश सिंह पुंडीर, रविंद्र कठैत, महेश राणा, उच्च प्राथमिक से प्यार दास आर्य, बच्चन सिंह असवाल, कमल लाल सोनी, मीनाक्षी सिलस्वाल, मनोज सिंह, कनवाल, विजयपाल रावत एवं माध्यमिक विद्यालय से कुंवर सिंह रावत, तनुजा पुंडीर, सरिता रानी, जमुना प्रसाद पैन्यूली, नीरज पैन्यूली, हर्षमणि जोशी, वामदेव भट्ट, बलबीर सिंह चौहान, मनमोहन सिंह पवार, सूर्य प्रकाश, गिरीश चंद पैन्यूली, अनिल चंदोला, प्रदीप सिंह, मंगलेश राणा, समीरा देवली थे।
कार्यक्रम का संचालन बिजेंद्र सिंह पंवार ब्लॉक मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापनगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राजेन्द्र नेगी मंडल अध्यक्ष कंडीखाल, रमेश रतूड़ी जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा, ममता पंवार मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रीति डिमरी महामंत्री महिला मोर्चा, राजवीर कंडियाल, चन्द्रकिशोर पैन्यूली, रमेश गराकोटी बीआरसी, समीरा देवली प्रधानाचार्य जीजीआईसी लमगांव, राम सिंह बिष्ट अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ प्रताप नगर, जगदंबा गैरोला कोषाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ प्रतापनगर मनीष राजपूत कोषाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतापनगर मुन्ना सिंह पवार, सुरेंद्र नौटियाल, कुंदन सिंह, अजयपाल राणा, जगबीर महर, दिनेश रावत आदि मौजूद थे। रिपोर्ट- मीनाक्षी सिलस्वाल, प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल।
आपको भी मिला सर
ReplyDelete