उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 40 से अधिक प्रस्ताव पर लगी मुहर 2004 की विज्ञप्ति पर नियुक्त सभी शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का मिलेगा लाभ, शिक्षामित्रों का बढ़ा मानदेय
पुरानी पेंशन मामले में 2004 की विज्ञप्ति के आधार पर पहले और बाद में नियुक्त हुए सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने का आज की कैबिनेट में निर्णय लिया गया है। शिक्षा मित्रों को अब 15 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 20 हज़ार रुपए मानदेय मिलेगा। विधवा,बुजर्ग पेंशन में इजाफा किया गया है, वहीं शिक्षा मित्रों का मानदेय अब 15 हज़ार रुपए से 20 हज़ार रुपए कर दिया गया है।राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवा में आरक्षण पर माननीय राज्यपाल से दोबारा सम्पर्क किया जाएगा। कृषि व उधान विभाग के एकीकरण के लिए सहमति बनी है। राज्य में 112 आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 224 डॉक्टरों के पदों को मंजूरी दी गयी है। पर्यटन के दृष्टिगत बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन का निर्णय लिया गया है। हल्द्वानी और हरिद्वार में बनाए गए 500 बेड के अस्पताल को मार्च 2022 तक के लिए एक्सटेंशन दिया गया है। प्रदेश के 94 बगीचो की व्यवस्था को सुधारने के लिए इसे तीन कैटेगरी में बांटकर डिपार्टमेंटल/लीज पर देने पर चर्चा किया गया है, इसपर अंतिम फैसले के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। इसके साथ ही वृद्धा अवस्था पेंशन को 1200 से बढ़ाकर किया गया 15 सो रुपए, पेयजल निगम और संस्थान में भी पेंशन को लेकर चर्चा, गंगोलीहाट को नगर पालिका बनाये जाने, प्राइवेट गार्ड सुरक्षा नियमावली 2021 को मंजूरी, शुगर मिलों के मृतक आश्रितों को नौकरी सहित कई जनहित सम्बन्धी प्रस्तावो पर मोहर लगी है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।