स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत इन सभी विद्यालयों में सप्ताह में आयोजित होगा 45 मिनट का विशेष सत्र, विद्यालय में शीघ्र पहुंचेगा स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए यह सामान
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष राज्य के विभिन्न जनपदों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत प्रत्येक विद्यालयों से दो-दो शिक्षकों और संस्था प्रमुखों को विभिन्न 11 माड्यूल्स पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था। इस कार्यक्रम के संचालन के लिए अब राज्य सरकार द्वारा महा जनवरी 2022 से सभी विद्यालयों में सप्ताह में मंगलवार अथवा शुक्रवार को 45 मिनट का विशेष सत्र आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें बच्चों से स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी एवं विद्यालयों में स्थित प्रशिक्षित हेल्थ एंबेसडर्स द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिया जाएगा। शासन ने जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को विद्यालय तक पहुंचाने के लिए हेल्थ एंबेसडर व प्रत्येक कक्षाओं के दो बच्चों के लिए टी-शर्ट, टोपी, स्कूल हेल्थ प्रोग्राम से संबंधित निर्देशिका, गतिविधियों पर आधारित हैंडबुक, पोस्टर, फ्लेक्स, प्रशिक्षण मॉड्यूल और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई है जिसे आशा वर्कर्स के माध्यम से विद्यालय तक पहुंचाया जाना है। इसके साथ ही इन प्रत्येक विद्यालयों मैं फर्स्ट एड बॉक्स और अन्य सामग्री खरीदने के लिए एक हजार रुपये की धनराशि जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।