PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

जनपद टिहरी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में नवनियुक्त प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद डोभाल ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संभावित जोखिम को देखते हुए शिक्षकों को अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन शिक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान समय में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने के कारण शासन द्वारा अग्रिम आदेशों तक प्राप्त हुए ऑनलाइन शिक्षण के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कक्षा अध्यापकों से सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन शिक्षण समूहों में जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण के साथ ही स्वयंप्रभा चैनलों के माध्यम से भी सीखने के लिए प्रेरित किया जाए। इससे पूर्व बैठक आयोजित कर उन्होंने समस्त शिक्षकों से शैक्षिक उन्नयन पर विचार विमर्श किया। प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद डोभाल ने हाल में ही प्रधानाध्यापक पद से पदोन्नति होने के बाद 8 जनवरी को विद्यालय में बतौर पूर्णकालिक प्रधानाचार्य पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व वह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोटणा प्रतापनगर में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत रहे हैं। आज शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद विद्यालय पहुंचने पर अभी तक प्रधानाचार्य का प्रभार देख रहे शिक्षक दिनेश प्रसाद डंगवाल ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य का विद्यालय में स्वागत करते हुए विद्यालय से जुड़ी तमाम जानकारियां उनके साथ शेयर की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता चंदन असवाल, सुशील डोभाल, संजीव नेगी, जय वीर कौशल, भगवान सिंह नेगी, योगेश सकलानी, राजेश कुमार उपाध्याय, कपिल देव उनियाल, शिक्षक पंकज डंगवाल, दिनेश रावत, अरविंद सिंह, शीशराम पालीवाल, देवेंद्र नेगी व अरविंद बहुगुणा सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।