PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को एक और कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में एसटीएफ ने एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी गिरफ्तार किए हैं। इनमें से सेलाकुई स्थित एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कनिष्ठ लिपिक दीपक चौहान निवासी भैंसवाड़ी टिहरी गढ़वाल हाल निवास बालावाला तथा दूसरा भावेश जगूड़ी निवासी जोगथ पट्टी दिचली उत्तरकाशी हाल निवास कारगी चौक देहरादून को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को बताया है कि आरोपियों से पूछताछ और विवेचना में कई लोगों के नाम सामने आए हैं और एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए दोनों कर्मचारी उपनल के माध्यम से यूनिवर्सिटी में भर्ती हुए थे और दोनों पूर्व में उपनल महासंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। पूछताछ में गिरफ्तार दीपक चौहान ने बताया कि वह आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस कंपनी के कर्मचारी जयजीत को जानता था। जयजीत का यूनिवर्सिटी में आना जाना होता रहता था। दीपक ने जयजीत से 36 लाख रुपए में पेपर का सौदा किया था और उसने इसकी जानकारी अपने परिचित भावेश जगूड़ी को भी दी थी इसके बाद भावेश ने कुछ अभ्यर्थियों से संपर्क किया और उन्हें देहरादून बुलाकर पेपर हल करने की एवज में लाखों रुपए लिए। वह खुद भी परीक्षा में शामिल हुआ और उसने 573वीं रैंक हासिल की थी। इस मामले में एसटीएफ अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
दुःखद: बाइक की भिड़ंत में इस इंटर कॉलेज के शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत
9548818235
ReplyDeletekareena
ReplyDeleteKareena
ReplyDelete