Uttarakhand Board Exam online application process: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगस्त के प्रथम सप्ताह में होगी आरंभ,

Uttarakhand Board Exam online application process

विद्यालई शिक्षा परिषद रामनगर की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी तक उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में भरे जाते थे जिस कारण आवेदन पत्रों में अनेक कमियां रह जाती थी। यह पहला मौका है जब उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन करने जा रहा है। इस प्रक्रिया के लिए बोर्ड द्वारा तैयारी कर ली गई है और अगस्त पहले सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

     उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र की प्रक्रिया इस वर्ष ऑनलाइन होने जा रही है। अब विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर सीबीएसई की भांति ऑनलाइन मोड में परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित करेगा। सूत्रों के मुताबिक विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए टेंडर जारी कर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र तैयार करवा रहा है। ऑनलाइन मोड में फार्म तैयार होते ही इसे बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक कर दिया जाएगा और इसके बाद सभी जिलों की मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से राज्य के समस्त माध्यमिक विद्यालयों को भेज दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में एक सप्ताह का और समय लग सकता है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगस्त के प्रथम सप्ताह में आरंभ होने की संभावना है।

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।