Uttarakhand teachers transfer: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 614 इंटर कॉलेज प्रवक्ताओं के हुए ट्रांसफर, विभाग ने दिए 23 जुलाई तक कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
Uttarakhand teachers transfer news |
ट्रांसफर एक्ट 2017 की धारा 16 (1) और 17 (1) (ख) के तहत हुए इनके स्थानांतरण
माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम 2017 की धारा 16 (1) तथा धारा 17 (1) (ख) के तहत राज्य में कुल 614 इंटर कॉलेज प्रवक्ताओं को ट्रांसफर एक्ट के अंतर्गत अनिवार्य तथा अनुरोध के आधार पर ट्रांसफर दिए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक अनुरोध के आधार पर ट्रांसफर हुए हैं। राज्य के सभी 13 जिलों से अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण के लिए बड़ी मात्रा में आवेदन करने वाले सामान्य शाखा के कुल 300 प्रवक्ताओं तथा महिला शाखा के 27 प्रवक्ताओं सहित कुल 327 शिक्षकों के ट्रांसफर हुए हैं। जबकि अनिवार्य स्थानांतरण के तहत सुगम से दुर्गम विद्यालयों में सामान्य शाखा के अंतर्गत 87 व महिला शाखा के अंतर्गत 37 प्रवक्ताओं के स्थानांतरण हुए हैं, जबकि दुर्गम से सुगम में सामान्य शाखा के अंतर्गत 130 तथा महिला शाखा के अंतर्गत 35 प्रवक्ता को ट्रांसफर भेजा गया है।
23 जुलाई तक करना होगा कार्यभार ग्रहण
ट्रांसफर एक्ट के अंतर्गत हुए इन प्रवक्ताओं को 23 जुलाई तक बिना किसी प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ट्रांसफर हुए प्रवक्ताओं को किसी भी प्रकार के अवकाश स्वीकृत न करने तथा अनिवार्य स्थानांतरण की श्रेणी में स्थानांतरित प्रवक्ताओं को ट्रांसफर हुए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण न करने पर दंडात्मक कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही विभाग द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची में किसी भी प्रकार की टंकण संबंधी त्रुटि के समाधान के लिए संबंधित शिक्षक द्वारा 20 जुलाई तक निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड को ईमेल के माध्यम से अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्रवक्ताओं की ट्रांसफर को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही है यह चर्चा
सोशल मीडिया पर इन प्रवक्ताओं के ट्रांसफर को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं। शिक्षकों का कहना है कि अनुरोध के आधार महिला संवर्ग की प्रवक्ता को सामान्य संवर्ग में भी ट्रांसफर दिया गया है, जबकि रा.इ.का. छरबा देहरादून मे प्रवक्ता भूगोल के पद पर दो लोगों को ट्रांसफर भेजा गया है।
आम शिक्षकों के लिए यह निराशाजनक है।
ReplyDeleteसब पैसों की माया है।
ReplyDeleteइच्छित स्थान पाने वाले सभी प्रवक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ReplyDeleteअनिवार्य जिसमें ज्यादा ट्रांसफर होने थे., तथा उसमें मलाई मिलनी नही थी उसका डाटा सामान्य शाखा
ReplyDeleteसुगम से दुर्गम ,पात्र 891,ट्रांसफर हुए 87
दुर्गम से सुगम, पात्र 3396,ट्रांसफर हुए 130
15% का हिसाब कैसा लगाया।
जबकि जुगाड़ अनुरोध मे 300