Uttrakhand Free Tablet Yojana: निशुल्क टेबलेट योजना की रकम ठिकाने लगाने के लिए इस कॉलेज में हुआ बिलों के फर्जीवाड़े का खुलासा,
राज्य सरकार की छात्रों के लिए संचालित योजना के तहत छात्रों को टैबलेट के लिए 12 हजार रुपये मिलने हैं। बताया जा रहा है कि दुकानदार एक हजार रुपये लेकर फर्जी बिल बना रहे हैं। ये बिल किसी ऐप के जरिये बनाए जा रहे हैं। यही नहीं कई छात्रों ने तो 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिले टैबलेट और उनके आईएमईआई नंबर से बिल बनाकर जमा करा दिए हैं। कॉलेज प्रबंधन पिछले कई दिनों से फर्जी बिलों की जांच में जुटा है। जीएसटी बिलों और आईएमईआई नंबरों की सत्यता जांचने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। अभी तक 40 फर्जी बिल पकड़ में आए हैं। जबकि कॉलेज में ही करीब ढाई हजार छात्र छात्राओं को योजना का लाभ मिलना है जानकारों का मानना है कि यदि तरीके से जांच होगी तो अन्य कॉलेजों में भी ऐसे बड़े खुलासे हो सकते हैं। कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की इस फर्जीवाड़े से हर कोई हैरान है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।