PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

थाना लक्ष्मण झूला से पुलिस की टीम तीनों आरोपितों को पौड़ी न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रही थी। इस बीच कोडिया गंगा भोगपुर में पहले से जमा गुस्साए लोगों ने पुलिस की अभिरक्षा में तीनों आरोपितों के साथ जमकर मारपीट की।
भीड़ ने रिजार्ट पर निकाला अपना गुस्सा
खबर है कि मौके पर पहले से भारी भीड़ जमा थी। गुस्साए लोग ने रिजार्ट पर अपना गुस्सा निकाला। भारी पथराव करके रिसार्ट के शीशे तोड़ दिए। समीप से ही थोड़ी देर बाद जब पुलिस का वाहन आरोपितों को लेकर निकला तो वाहन पर भी पथराव किया गया।पुलिस वाहन के शीशे टूट गए। भीड़ के आगे मुट्ठी भर पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर पा रही थी। इस दौरान तीनों आरोपियों को जमकर पीटा गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के कपड़े तक फाड़ डाले।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।