PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। स्कूटी संख्या- Uk17 H 5663 चंबा से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। इस दौरान आमसेरा के पास पहुंचते ही स्कूटी सड़क पर फिसलकर पलट गई। हादसे में रमेश दत्त कोठारी(55 वर्ष) निवासी ग्राम हाड़म, थाना चंबा व विकाश कोठारी (35 वर्ष) पुत्र रमेश दत्त कोठारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मृतक रमेश दत्त कोठारी हरिद्वार में उद्यान विभाग में कर्मचारी थे जबकि उनका पुत्र विकास कोठारी रुड़की में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। सुबह अपने घर हडम से दोनों ऋषिकेश के लिए स्कूटी से निकले थे कि खाड़ी के निकट आमसेरा में हादसा हो गया। पिता पुत्र की हादसे में दर्दनाक मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।