PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

पिता की असमय मौत के बावजूद भी वीर बेटी आस्था ने हौसला रखा परिवार को संबल दिया और सफलता की सीढ़ी चढ़ गई। बुधवार को दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्हें नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया। आस्था की इस उपलब्धि से उनके मूल गांव कांडई, दुगडडा ब्लॉक में भी खुशी का माहौल है। आस्था की एक छोटी बहन और छोटा भाई है। छोटी बहन फिजिक्स ऑनर्स की स्टूडेंट है जबकि भाई तैयारी कर रहा है। आस्था की मां शिक्षिका विनीता नेगी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहां है कि पिता की असमय मौत के बाद भी बच्चों ने हौसला नहीं खोया है और वह दोनों अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।