PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 19 सितंबर को नई टिहरी के दो स्कूली बच्चे आशीष कंडवाल और रक्षित पंवार कॉन्वेंट स्कूल के लिए घर से निकले थे लेकिन दोनों न तो स्कूल पहुंचे और नहीं छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौटे. जानकारी होने के बाद दोनों परिजन बच्चों की खोजबीन में जुट गए और देखते ही देखते जैसे जैसे समय बीता चला वैसे वैसे परिजनों की चिंताएं भी बढ़ गई। परिजनों ने स्कूल और रिश्तेदारों से संपर्क साधा, लेकिन हर तरफ से उन्हें निराशा मिली. इसके अलावा उन्होंने मोहल्ले और नगर के विभिन्न हिस्सों में उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों को अब अनहोनी की आशंका सता रही है. बच्चों की लापता होने के बाद जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है वहीं उनके सहपाठियों और शिक्षकों को भी चिंता सता रही है
बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्टमिलने के बाद टिहरी पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है। साथ ही पुलिस ने फोन नबंर भी जारी किया है. ऐसे में कहीं भी बच्चे दिखाई देने पर फोन नंबर 9411112975, 9193022666 या पुलिस कंट्रोल नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं.
लापता बच्चों के नाम और पताः
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।