PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

ग्राम सेमल्थ रुइन्स में पूर्व प्रधान रामदयाल गौड़, प्रधान सुधीर नौटियाल, रिटायर्ड सूबेदार मेजर सीता राम नौटियाल, राम प्रसाद कुकरेती, सुशीला देवी परमार, पार्वती देवी नौटियाल, सरिता देवी , सतीश सेमवाल, रोशन लाल , प्रेम लाल , पत्रकार जय प्रकाश कुकरेती सहित ग्रामीणों ने जिला अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार व अन्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए ग्रामीणों की आर्थिकी के लिए ग्राम पर्यटन व बागवानी को विस्तार देने की माँग करते हुए गॉव की मूल भूत समस्यों को रखा। जिलाधिकारी डॉ गहरवार ने रुइन्स में मुकन्द् गार्डन व होम स्टे का अवलोकन कर आर्थिकी के उपकर्मो को विस्तार देने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर पूर्ब प्रधान राम दयाल गौड़ सहित ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवान के द्वारा सेमल्थ -रुइन्स मोटर मार्ग डेढ़ किमी का निर्माण करने पर उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों का मनोबल बढ़ा है। इस दौरान मुकन्द् गार्डन को विकसित करने वाले पत्रकार जय प्रकाश कुकरेती ने बताया कि वह विगत एक दशक से इस योजना पर कार्य कर रहे है उनके बगीचे में आंवला, अमरुद, आम व किवी के साथ अन्य फलदार पौधे विकसित किये जा रहे है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।