|
आरके कुमार निदेशक माध्यमिक शिक्षा साथ में प्राचार्य डायट नई टिहरी राजेंद्र प्रसाद डंड़रियाल और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विनोद कुमार |
विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय विद्यालयों का विभागीय अधिकारियों द्वारा अब डाइट नई टिहरी द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से अनुश्रवण किया जाएगा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुमार द्वारा इस सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक सहयोग पर आधारित संदर्भ दाताओं की प्रशिक्षण मी प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए सभी शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अनिवार्यता अध्ययन करने और विद्यालयों के विकास में सामुदायिक सहयोग लेन पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने डाइट नई टिहरी के प्रयासों की सराहना की है। उनके साथ उपनिदेशक और डाइट टिहरी के पूर्व प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल भी मौजूद रहे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में जनपद के सभी 9 विकासखंडों के संदर्भदाता शिक्षकों के विभिन्न 3 चरणों में संपन्न हुए सामुदायिक सहयोग पर आधारित प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुवर ने कहा है कि विद्यालय और छात्रों के उन्नयन के लिए सामुदायिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है। स्कूली बच्चे राष्ट्र के अमूल्य निधि होते हैं और इनको निखारने में माता-पिता और शिक्षकों के साथ ही समाज के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान आवश्यक है। उन्होंने डायट नई टिहरी के प्रयासों की जमकर सराहना की। इस अवसर उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी द्वारा राज्य के विद्यालयों के अनुश्रवण के लिए तैयार किए गए सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया। उन्होंने डाइट टिहरी के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान दौर सूचना एवं प्रौद्योगिकी का दौर है और किसी भी कार्य में तकनीकी के अनुप्रयोग से उसके बेहतर परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने कहा है कि डाइट टिहरी की परफॉर्मेंस राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में बेहतरीन है।
इस अवसर पर उपनिदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षकों के साथ डायट टिहरी में प्राचार्य रहने के दौरान के अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि टिहरी में अनेक नवाचारी और प्रतिभाशाली शिक्षक बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंड़रियाल और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विनोद कुमार ढोंडियाल ने निदेशक और उपनिदेशक का डाइट टिहरी की ओर से स्वागत करते हुए कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने और अपना मार्गदर्शन देने के लिए आभार व्यक्त किया है। प्राचार्य ढोडियाल ने जानकारी दी कि जनपद के सभी नौ विकासखंडों के शिक्षकों को अलग-अलग तीन चरणों में संदर्भदाता के रूप में प्रशिक्षण दिया गया है। जनपद से 221 शिक्षकों ने एसएमसी प्रशिक्षण हेतु संदर्भदाता के रूप में प्रशिक्षण दिया गया है इनमें से प्रत्येक सीआरसी समन्वयक और सीआरसी के निकटवर्ती इंटर कॉलेज से एक प्रवक्ता को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण लेने के बाद संबंधित संदर्भदाता अपने विकासखंडों में 21 नवंबर से 10 दिसंबर तक अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण संपन्न करवाएंगे।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विनोद कुमार ढौंडियाल ने सभी संदर्भदाताओ से अपने विकास खंडों और सीआरसी में प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत, राष्ट्रीय एवं राज्य बाल अधिकार आयोग, भाषाई दक्षता और गणितीय ज्ञान, नई वित्तीय भुगतान प्रणाली IFMS, एसएमसी के सदस्यों के अधिकार एवं कर्तव्य आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देने के साथ ही विद्यालयों के भौतिक संसाधनों के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने की भी अपील की है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान संयोजक व डाइट टिहरी के प्रवक्ता दीपक रतूड़ी, डॉ वीर सिंह रावत, मीनाक्षी त्यागी, सुमन नेगी, सुषमा महर, सुधीर नौटियाल, राजेंद्र प्रसाद बडोनी, देवेंद्र भंडारी, नरेश चंद्र कुमाई, डॉ मनवीर नेगी और सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे।
समग्र शिक्षा, जनपद टिहरी गढ़वाल के Whatsapp Group में जुड़ने के लिए यहां करें क्लिक
यह भी पढ़ें
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।