Earthquake news: उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से डरे लोग निकले घरों से बाहर, करीब 50 सेकेंड तक डोलती रही नेपाल से लेकर दिल्ली एनसीआर तक की धरती, रिएक्टर स्केल पर 5.4 दर्ज हुई भूकंप की तीव्रता, सांय 4:25 के बाद 7:57बजे भूकंप के झटकों से मची अफरातफरी
Earthquake news |
उत्तर भारत में शनिवार शाम 7:57 बजे करीब 50 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खास बात यह है कि इस बार नेपाल से लेकर दिल्ली एनसीआर सहित भूकंप महसूस किया गया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व हिमाचल के साथ ही नेपाल मैं भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अनेक स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के शिलांग में बताया जा रहा है। अभी तक भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जानमाल की क्षति की खबर सामने नहीं आ पाई है। हालांकि उत्तराखंड में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों में कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल गए। उत्तराखंड में 1 सप्ताह में यह चौथा मौका है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार शाम 4:25 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लोग भूकंप आहत से डरे हुए थे कि एक बार फिर रात 7:57 बजे धरती डोली उठी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।