SCERT Uttarakhand: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय छात्र एवं शिक्षक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में टिहरी जिले के इस छात्र ने मुखौटा प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी सहित कई अधिकारियों ने की छात्र और मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की सराहना
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय छात्र एवं शिक्षक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में टिहरी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज केमरा केमर के छात्र अभिनव ने मुखौटा प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र की इस उपलव्धि पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी सहित अनेक अधिकारियों ने चयनित छात्र और मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की सराहना की है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा 18 व 19 नवम्बर 2022 को देहरादून के नगर निगम टाउनहॉल में आयोजित राज्य स्तरीय छात्र एवं शिक्षक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में टिहरी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज केमरा केमर के छात्र अभिनव ने मुखौटा प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्रवक्ता डॉक्टर वीर सिंह रावत ने बताया है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के निर्देशन मे ब्लॉक और जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज केमरा केमर के छात्र अभिनव ने मुखौटा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। छात्र की इस उपलव्धि पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी, टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, डायट टिहरी के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद डंड़रियाल सहित अनेक अधिकारियों ने चयनित छात्र व मार्गदर्शक शिक्षक के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।