School education Uttarakhand: स्कूल के क्लासरूम के पढ़ाते समय आया शिक्षक को हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित,
अनरगांव निवासी शिक्षक प्रताप सिंह (46) पुत्र रतन सिंह बिष्ट गांव के ही विद्यालय में तैनात थे। बृहस्पतिवार को वह क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे। पढ़ाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह क्लासरूम में ही जमीन पर गिर पड़े। यह नजारा देख बच्चों में भी अफरातफरी मच गई और उन्होंने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अभिभावक और ग्रामीण बेहोशी की हालत में शिक्षक को इलाज के लिए सीएचसी गंगोलीहाट ले गए जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बेरीनाग में तैनात डॉ. सिद्धार्थ पाटनी को सीएचसी गंगोलीहाट बुलाया। डॉ. पाटनी ने अध्यापक का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सक के अनुसार अध्यापक की मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई है।
शिक्षक प्रताप सिंह अपने पीछे पत्नी, माता और तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। बड़ा बेटा हल्द्वानी में बीएससी कर रहा है जबकि दो बेटियों में से एक अल्मोड़ा में बीए और दूसरी बेटी गांव के पास जीआईसी चौरपाल में अध्ययनरत है। शिक्षक की असमय निधन से जनपद के शिक्षकों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।