School Education, Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इन विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण, पाठ्यक्रम के अनुरूप आनंदम कक्षाओं का संचालन न होने पर यहां प्रधानाचार्य का लिया स्पष्टीकरण
महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी विद्यालय का निरीक्षण करते हुए |
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने आदर्श राजकीय इण्टर कालेज मालदेवता में शिक्षक उपस्थिति पंजिका अपूर्ण पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाचार्य को उपस्थिति पंजिका को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये साथ ही निर्देशित किया गया कि जिन शिक्षकों के अवकाश प्रार्थना पत्र नहीं हैं उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि विज्ञान शिक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि शिक्षण गतिविधि आधारित हो प्रयोगशालाओं में उपलब्ध सामग्री का समय अंतर्गत छात्र हित में उपयोग कर लिया जाए। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय मैं उपलब्ध की पुस्तकों का जायजा भी लिया उन्होंने कहा है कि छात्र छात्राओं को समय-समय पर पुस्तकालय से पुस्तक ए आवंटित कर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने पाया कि प्रार्थना होने के उपरान्त भी कुछ बच्चे विद्यालय में विलम्ब से पहुंच रहे थे साथ ही विद्यालय में प्रथम वादन में ‘आनन्दम‘ की कक्षाएं पाठ्यक्रम के अनुरूप संचालित नहीं की जा रही थीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज मालदेवता के प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं।
राजकीय इण्टर कालेज भगद्वारीखाल में भी महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने विद्यालय में 02 जीर्ण शीर्ण भवनों का तत्काल ध्वस्तीकरण कराये जाने के निर्देश दिए। कक्षा कक्षों के अभाव में उन्होंने दो कक्षा कक्षों का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता भी परखी। साथ ही बच्चों को स्वच्छता, विशेष रूप से खाने से पहले खाने के बाद हाथ धोने के सम्बन्ध में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की बायोमेट्रिक मशीन खराब पाए जाने पर उन्होंने अविलंब मरम्मत के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्य को समस्त शिक्षकों और छात्रों की समय पर उचित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सर्किट का भी निरीक्षण किया यह दोनों विद्यालय विगत कुछ समय पहले आपदा के कारण ध्यस्त हो गए थे। जिस कारण दोनों विद्यालय वर्तमान समय में एक साथ संचालित हो रहे हैं महानिदेशक ने इन विद्यालयों के भवन एवं भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) को दिये हैं।
महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ निरीक्षण के दौरान परमेन्द्र बिष्ट, संयुक्त निदेशक, पी0एम0 पोषण योजना आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक भगवती प्रसाद मैन्दोली आज विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।