Uttarakhand Job alert: उत्तराखंड के सरकारी विभागों में संविदा पर नौकरी के लिए अब नही लगवानी पड़ेगी सिफारिश, घर बैठे इस वेबसाइट पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन,
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान में उपनल और पीआरडी के माध्यम से सरकारी विभागों में संविदा के तौर पर भर्तियां होती हैं। अब तक विभाग जरूरत के हिसाब से उपलन और पीआरडी जैसी आउटसोर्स एजेंसीज को पत्र भेजते हैं और दोनों एजेंसी युवाओं का चयन कर विभागों को भेज देती है। इस प्रक्रिया में युवाओं को विभागों व उपनल और पीआरडी के दफ्तरों के बीच चक्कर काटने पड़ते हैं। यही नही बेरोजगार हुआ सिफारिश लगवाने के लिए अनेक जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहते हैं और कई बार ठगी के शिकार भी हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ उपनल से सिर्फ पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की भर्ती होती है, जबकि पीआरडी के जरिए कुछ ही पदों पर भर्ती होती है ऐसे में राज्य में एक ऐसी आउटसोर्सिंग एजेंसी की जरूरत महसूस हुई है जो सभी पदों पर भर्ती करा सकें। बीते दिनों कैबिनेट में इसका निर्णय भी हुआ था कि सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाया जाएगा।
सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन के मुताबिक एनआईसी की मदद से सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के लिए वेबसाइट तैयार कर रहा है इसमें नौकरी देने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी बताया गया है कि सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर युवाओं को पंजीकरण कराना होगा। उनको शैक्षिक योग्यता समेत अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद कोई भी विभाग जब सेवायोजन के रिक्त पदों की संख्या भेजेगा, तो आवश्यक शैक्षिक योग्यता वाले लोगों के नाम की लिस्ट तैयार हो जाएगी यह सूची विभाग को जाएगी और चयन प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रकार संविदाकर्मियों के रूप में पारदर्शी ढंग से नियुक्ति मिल सकेगी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।