Board Exam: परीक्षा देने स्कूल पहुंचा कक्षा 12वीं का छात्र एग्जाम हॉल में घुसते ही देखा कुछ ऐसा, कि अचानक हो गया बेहोश, हैरान कर देगी बेहोसी की वजह
बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हो गई है। उधर 12वीं कक्षा का एक लड़का करीब 500 लड़कियों से भरे परीक्षा हॉल में जाते ही बेहोश हो गया. छात्र के बेहोश होने की वजह आपको हैरान कर देगी।
बिहार शरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र ब्रिलियंट स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने गया था और जब उसे एहसास हुआ कि वह 500 लड़कियों के बीच अकेला लड़का है, तो वह "घबराहट से बेहोश हो गया", उसकी चाची ने मीडिया को यह जानकारी दी है। छात्र की चाची के अनुसार, लड़के को बुखार भी आया और उसे अस्पताल ले जाया गया. शंकर की चाची ने बताया, "वह परीक्षा केंद्र गया और देखा कि कमरा लड़कियों से भरा हुआ था, वह घबरा गया और उसे बुखार हो गया और वह बेहोश हो गया." छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।