Retirement: राजकीय इंटर कॉलेज बंतोली बागेश्वर से सेवानिवृत्त हुए प्रवक्ता अर्थशास्त्र रघुवर दत्त जोशी, विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई, राज्य के अनेक शिक्षकों ने याद किया शिक्षक आरडी जोशी का योगदान
सेवानिवृत्ति पर प्रवक्ता अर्थशास्त्र रघुवर दत्त जोशी को भावभीनी विदाई |
राजकीय इंटर कॉलेज बंतोली जनपद बागेश्वर में प्रवक्ता अर्थशास्त्र के पद पर कार्यरत शिक्षक रघुवर दत्त जोशी शुक्रवार को अपनी सराहनीय सेवाएं पूरी करने के बाद विभाग से सेवानिवृत हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर जहां विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी है वही राज्य के अनेक शिक्षकों ने उनके नवाचारी प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज बंतोली के पूर्व में हाईस्कूल से इण्टरमीडिएट में उच्चीकरण होने पर रघुवर दत्त जोशी 2004 में अर्थशास्त्र प्रवक्ता के रूप में विद्यालय में नियुक्त हुए थे। उन्होंने 18 वर्ष 07 माह 16 दिन की सराहनीय सेवा की। अपने सरल और सौम्य स्वभाव के कारण विद्यालय के सहकर्मियों के साथ ही अभिभावकों और क्षेत्र की जनता के बीच भी उनकी एक मृदुल छवि रही है। उनकी सेवानिवृत्ति के मौके पर विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पीएन गोस्वामी एव कर्मचारी सीएस परिहार अनिल पांडे, नवीन जोशी, किशोर कुमार, हरिश पांडे, अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रकाश दोसाद, रजनी जोशी, नीलम भाकुनी, आराधना, मिनाक्षी, एव पी टी ए अध्यक्ष मदन मोहन आदि ने आरडी जोशी की कार्यशैली और व्यवहार की सराहना करते हुए सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया। दूसरी ओर अर्थशास्त्र प्रवक्ता के राज्य स्तरीय सोशल मीडिया समूह पर भी एक नवाचारी शिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त हुए आरडी जोशी के योगदानों की शिक्षकों ने सराहना की है। पूर्व में अर्थशास्त्र विषय में सीबीएसई की भांति 20 अंको के आंतरिक मूल्यांकन आरंभ करवाए जाने की मुहिम में भी उनका सराहनीय योगदान रहा है। समूह में शामिल प्रवक्ता डा. हरिनंद भट्ट, सुशील डोभाल, संजीव कुमार, निरंजन खंडूरी, विपिन नैथानी, राकेश मोहन, दीपक तिवारी, कृतिका पांडे, कविता नौटियाल, मीना सकलानी और राजेंद्र गिरी सहित अनेक शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।