School Education Uttarakhand: मॉडल प्राइमरी स्कूल तपोवन में अनेक रोचक कार्यक्रमों के साथ 5वीं के विद्यार्थियों को दी शानदार विदाई, अपने अनुभव शेयर करते हुए भावुक हुए नन्हे-मुन्ने तो शिक्षकों ने दिया कठोर परिश्रम से निरंतर आगे बढ़ने का संदेश
नरेंद्रनगर विकासखंड के अंतर्गत मॉडल प्राइमरी स्कूल तपोवन में पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों का अगली कक्षा में दाखिले और आगे की शिक्षा दीक्षा के लिए उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की ओर से शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जूनियर छात्रों ने जहां अपने सीनियर के लिए अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वही पांचवी के विद्यार्थी अपनी विदाई समारोह को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।
आदर्श प्राथमिक विद्यालय तपोवन में कार्यरत नवाचारी शिक्षिका कंचन बाला उनियाल ने 'हिमवंत ई पत्रिका' को भेजें प्रेस नोट में बताया कि विद्यालय की परंपराओं के अनुसार कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं को आगे की शिक्षा दीक्षा जारी रखने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के जूनियर छात्रों द्वारा अपनी सीनियर्स के सम्मान में अनेक सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विदाई समारोह के दौरान विद्यालय में आयोजित म्यूजिकल जीनीयस, रिंग डांस, सिंगिंग कार्यक्रमों में विद्यालय की छात्रा आकृति, अंकिता, जीतेश, पल्लवी, श्रृष्टि हर्षिता और अजय आदि ने अपनी रोचक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की रोचकता को बढ़ाने का शानदार प्रयास किया। दूसरी ओर विद्यालय स्तर पर अपनी शिक्षा पूरी कर दाखिले के लिए अन्य विद्यालयों को जाने वाले पांचवी के छात्र छात्रा अनेक अनुभव जूनियर छात्रों और शिक्षकों के साथ शेयर करते हुए भावुक भी नजर आए।
प्रधानाध्यापिका ममता बिष्ट ने विदाई समारोह में शामिल हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को भविष्य में ईमानदारी के साथ कठोर परिश्रम करते हुए ऊंचे आदर्श स्थापित करने का आवाहन किया। शिक्षिका मंजू रावत ने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाते हुए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए जलपान की व्यवस्था की। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका शशि भट्ट, मधुबाला, और सुशील बडोनी सहित अनेक अभिभावकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।