NEET UG 2023: नीट यूजी पर बड़ा अपडेट, 6 मार्च से शुरू होंगे नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदक यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

    NEET UG Registration 2023: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET UG 2023 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ध्यान दें. आपके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ताजा अपडेट दिया है.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 मार्च 2023 से शुरू करने की घोषणा की है।एमबीबीएस, बीडीएस समेत अन्य यूजी मेडिकल कोर्सेस के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET UG 2023 के लिए Registration की प्रक्रिया सोमबार 6 मार्च  से शुरू होने जा रही है. एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव करेगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।  इसके लिए करीब 20 लाख मेडिकल उम्मीदवार NEET UG 2023 के registration का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

     देश में मेडिकल  कॉलेजों व विश्वविद्यालयों द्वारा विभिन्न एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बीवीएससी और अन्य नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र नीट यूजी के लिए पात्रता परीक्षा देते है। नीट यूजी 2023 एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा देशभर में 07 मई को आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें क्लिक

CUET 2023: 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना- 12 मार्च तक यहां कर लें CUET के लिए ऑनलाइन आवेदन, सभी विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अनिवार्य है CUET 2023

    NEET UG Exam के लिए पात्रता मानदंड

जिन छात्रों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। 12वीं या समकक्ष परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी नीट के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 17 वर्ष है और कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

NEET UG Exam, इन 13 भाषाओं में आएंगे प्रश्न-पत्र

परीक्षा ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा की अवधि तीन घंटे 20 मिनट होगी। नीट प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। नीट 13 भाषाओं, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, असमिया, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु, मलयालम और पंजाबी में आयोजित किया जाता है।

    NEET UG 2023 के लिए ऐसे करें पंजीकरण

  • NEET UG की आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे NEET-UG 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवारों को पहले बुनियादी विवरण दर्ज करके खुद को पंजीकृत करना होगा।
  • पंजीकरण विवरण का उपयोग करते हुए लॉग इन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।