Teacher Arrested: उत्तराखंड में यहां सोशल मीडिया पर भोटिया जनजाति को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करना शिक्षक को पड़ गया भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर जनजाति विशेष पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया । मामला चमोली जिले का है जहां भोटिया जनजाति के विरुद्ध आपत्तिजनक लेख सोशल मीडिया में पोस्ट करने की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक को गोपेश्वर से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुष्कर सिंह राणा ने थाना गोपेश्वर में डॉ. भगवती प्रसाद पुरोहित (59) पुत्र स्व. डीआर पुरोहित निवासी पंछीवाला डेरा के खिलाफ तहरीर दी थी।
शिकायतकर्ता पुष्कर से राणा जी आरोप लगाया था कि डॉ. भगवती प्रसाद द्वारा सोशल मीडिया पर भोटिया जनजाति के विरुद्ध आपत्तिजनक लेख लिखा गया है। जिससे भोटिया जनजाति की सामाजिक स्वाभिमान पर आघात पहुंचा है। जिसके बाद से भोटिया समुदाय में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त था। लोग शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने शिक्षक को गोपेश्वर से गिरफ्तार कर लिया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।