Himwant News: 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को भी मिलेंगे टेबलेट, शिक्षा मंत्री ने दिए विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश
Free tablet for teachers |
टेबलेट खरीदने के लिए प्रत्येक शिक्षक को 10-10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। यह योजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही है, ताकि प्राइमरी के शिक्षक सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़कर पठन पाठन के साथ सरकार की शिक्षा योजनाओं के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ सकें।
पूर्व में योजना के तहत 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को टेबलेट नहीं देने के आदेश शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से दिए गए थे। समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी अपने आदेश में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा था कि 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को टेबलेट नहीं दिए जाएंगे। इस ओदश का शिक्षक संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा था। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया की अब यह टेबलेट सभी शिक्षकों दिए जाएंगे। मंत्री के निर्देशों पर शिक्षकों के प्रसन्नता व्यक्त की है। उनका कहना है कि इस तरह से शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जाना उचित नहीं था। किसी शिक्षक की उम्र कितनी भी हो, काम तो सभी से समान रूप से लिया जाता है। शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।