Retirement: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरासी से सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका सूरजमुखी रावत को विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई
Government higher secondary School Buransi |
अधिवक्ता आयु पूरी करने के बाद 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका सूरजमुखी रावत को विद्यालय की ओर से आज विदाई दी गई प्रधानाचार्य पर बोर भट्ट द्वारा बताया गया कि परिषदीय परीक्षा संचालित होने के कारण 31 मार्च को उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया जाना संभव नहीं हो पाया था इसलिए विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें आज हर्ष उल्लास के साथ विद्यालय से भावभीनी विदाई दी गई। उन्होंने सेवानिवृत्त भी शिक्षिका सूरजमुखी रावत की कार्य और व्यवहार की सराहना करते हुए कहा है कि विद्यार्थियों के लिए हमेशा समर्पित रहने वाली शिक्षिका का अपनी व्यवहार एवं सौम्यता के कारण श्री क्षेत्र में हमेशा बड़ा सम्मान बना रहा है उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ ही अनेक अवसरों पर उन्हें व्यक्तिगत सहयोग और मार्गदर्शन भी दिया है
इस अवसर पर सेवानिवृत्त वी शिक्षिका सूरजमुखी रावत के पति राजेश यह रावत को विद्यालय परिवार द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जूनियर हाई स्स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री थपलियाल रा प्रा वि की प्रधानाध्यापिका मीना ध्यानी, मदनपाल, विकास भट्ट, सचिन पटेल, प्रीतम बिष्ट, राजेश गुसाईं, राजेश गुसाईं, विमल चौधरी, नीमा देवी, पंकज रावत, सुनीता डोबरियाल, मंगलेश कुमार, जितेंद्र सिंह, जितिन सिंह, हिमांशु रावत, शैलेन्द्र डोबरियाल, आदि सभी ने भावभीनी विदाई दी है। इस मौके पर सेवानिवृत्ति शिक्षिका सूरजमुखी रावत ने सभी बच्चों को स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री सहित मिठाई वितरण किया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।