School Education: महानिदेशक विद्यालय शिक्षा सहित इन अधिकारियों की मौजूदगी में 66 सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की प्रथम सत्र सरस्वती पूजा, नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओं व अटल उत्कृष्ट विद्यालय सौडा सरौली की बालिकाओं द्वारा अतिथि स्वागत गान किया गया तत्पश्चात राजकीय शिक्षक संघ जनपदीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी द्वारा सभी अतिथि गणों का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया तथा वक्ताओं द्वारा शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया गया जिसमें सर्व प्रथम अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह विष्ट द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षक की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया व सेवानिवृत्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाए दी।
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा के स्वरुप पर विस्तार से जानकारी दी गई। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूर खेड़ा की प्राचार्या सुनीता भट्ट जी द्वारा सम्बोधन किया गया तथा लम्बी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह के आयोजन पर राजकीय शिक्षक संघ देहरादून को हार्दिक धन्यवाद व सेवानिवृत्त शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के बीच में राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय सौडा सरोली की छात्राओं अंशिका नेगी ,अंशिका मनवाल, हिमांशी मँमगाई ,महिमा शगुन, रानी, अनमिका , अनुष्का द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य का सुन्दर मंचन किया गया । जिसके लिए महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। रायपुर ब्लॉक के अध्यक्ष राकेश रौथान् व जिला मंत्री देहरादून कुलदीप कंडारी द्वारा भी बालिकाओं को धनराशि भेंट की गयी।
द्वितीय सत्र में राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में सम्मान पत्र का वाचन किया गया और साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम सुरू हुआ जिसमें जनपद देहरादून से सेवानिवृत्त सभी 66 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा श्री वंशीधर तिवारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी जी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह विष्ट , मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप रावत जनपदीय कार्यकारिणी व सभी ब्लाकों की कार्यकारियों द्वारा साल व स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।