Black Band Protest by Teachers: पदोन्नति में देरी से नाराज राजकीय शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर व्यक्त किया आक्रोश
शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर व्यक्त की नारगजी |
पिछले लम्बे समय से प्रमोशन की इंतजार के रहे शिक्षकों ने कहा अधिकारियों के निर्णय न लेने से पदोन्नति विवाद नहीं सुलझ पा रहा है। राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ. अंकित जोशी ने कहा कि इससे प्रदेश भर के शिक्षकों में नाराजगी है। जगह-जगह शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर काम किया। उन्होंने कहा कि मौलिक नियुक्ति की तिथि से ही वरिष्ठता का निर्धारण किया जाता है। ऐसे में विभाग को बताना चाहिए कि आखिर विभाग किन नियमों से वरिष्ठता का निर्धारण करना चाहता है। शासन ने जिस आदेश के माध्यम से वरिष्ठता निर्धारण का फार्मूला तैयार किया उस शासनादेश पर ट्रिब्यूनल ने कुछ कमियों को दर्शाते हुए इस पर रोक लगाई थी।
उक्त मामले में ट्रिब्यूनल ने विभाग से पूछा कि आखिर विभाग किस नियम के आधार पर वरिष्ठता का निर्धारण करना चाह रहा है। विभाग उस शासनादेश की कमी को दूर करने के बजाए इसे उच्च न्यायालय ले गया। जोशी ने कहा कि अब तक विभाग को ट्रिब्यूनल के आदेश पर स्टे नहीं मिला, ऐसे में विभागीय पदोन्नति में देरी हो सकती है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।