DIET New Tehri: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च पुणे के सौजन्य से टिहरी व उत्तरकाशी के 69 शिक्षकों का प्रशिक्षण DIET नई टिहरी में हुआ संपन्न, टिहरी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्मृतियों को साथ लेकर DIET पौड़ी रवाना हुई IISER पुणे की टीम
IISER पुणे की साथ 'हिमवंत' के संपादक सुशील डोभाल और अन्य सहयोगी शिक्षक |
IISER Pune: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च पुणे के द्वारा टिहरी और उत्तरकाशी के विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) नई टिहरी में विज्ञान शिक्षण से जुड़ीअनेक रोचक गतिविधियों के साथ बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान उत्तरकाशी और टिहरी जिले के 69 शिक्षकों ने गणित और विज्ञान शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के साथ ही स्थानीय परिवेश में मौजूद अनुपयोगी वस्तुओं से विज्ञान के टीएलएम और मॉडल्स बनाने के अनेक रोचक तरीके सीखे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के में IRISE कार्यक्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन तिवाने ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी की टीम के साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले उत्तरकाशी और टिहरी जिले की सभी 69 विज्ञान गणित शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च पुणे की शिक्षण सहयोगी श्रद्धा भुरकुंडे, प्रदन्या पुजारी, शिवानी पलसे, संकेत रावत और मोहम्मद तकी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेने और समझने पर प्रतिभागी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल आशा व्यक्त की है कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद IRISE प्रोजेक्ट की मूल भावना को समझते हुए अपने विद्यालयों में विज्ञान शिक्षण में इसका अनुप्रयोग करते हुए बेहतर परिणाम हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक और डाइट टिहरी के प्रवक्ता डॉ मनवीर सिंह नेगी ने बतौर संदर्भदाता IISER पुणे की टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों को अपने विद्यालय और सेवित क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों के बीच प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभव शेयर करने की अपील की है। इस दौरान डाइट प्राचार्य और प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ नेगी ने IISER पुणे की टीम को टिहरी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों पर आधारित स्मृति चिन्ह भी भेंट किया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।