PM Poshan Yojna: यहाँ प्रधानाध्यापक ने ही कर डाला पीएम पोषण योजना में गबन, विभाग ने दिए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
अपर राज्य परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मुकुल सती ने लालढांग क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का गत दिनों औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में जहां सभी शिक्षक उपस्थित मिले और शिक्षा व्यवस्था से लेकर मिड डे मील की व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। वहीं प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा पीएम पोषण योजना में गड़बड़ी का खुलासा हुआ। सरकारी रकम के दुरुपयोग की पुष्टि होने के बाद पूर्व प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में गबन के आरोप पर मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की गई है।
अपर राज्य परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान डा. मुकुल सती ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत गबन के आरोप में अध्यापक के खिलाफ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को तत्काल शासनादेश का पालन करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अन्य आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त आदेश है कि एमडीएम में गबन या अन्य गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, जिसके पालन में अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।