Featured post

Uttarakhand education: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों के लिए कोटीकरण के दोहरे मानक पर शिक्षकों में आक्रोश, राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी ने विभाग से की है यह मांग


 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेजों में स्क्रीनिंग परीक्षा के द्वारा तैनात और बिना स्क्रीनिंग परीक्षा दिए पूर्व से नियुक्त शिक्षकों के लिए विद्यालय के कोटिकरण में भेदभाव को राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षकों के साथ अन्याय करार देते हुए विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षकों से विकल्प लेकर निर्णय लेने का विभाग से आग्रह किया है। राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी ने उक्त आशय का ज्ञापन निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजा है।

   राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल और मंत्री हेमंत पैन्यूली में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी से अटल उत्कृष्ट विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों के लिए कोटीकरण के मानकों में भेदभाव को अन्यायपूर्ण बताते हुए इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से विकल्प मांग कर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया है।

ज्ञापन में शिक्षक नेताओं द्वारा कहा गया है कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि अटल उत्कृष्ट में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों एवं चयनित शिक्षकों को एक ही विद्यालय में अलग-अलग मानकों से तोला जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है।

ज्ञातव्य है कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के संचालन से पूर्व उन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से विकल्प मांगे गए थे अधिकांश शिक्षकों ने हटने के विकल्प दिए थे किंतु विभाग द्वारा उन शिक्षकों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया साथ ही स्थानांतरण से भी उन्हें वंचित किया गया और आज अचानक 4 साल बाद अनुपयुक्त मानकर उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है तथा सारे रिजल्ट का ठीकरा भी उन्हीं पर थोपा जा रहा है जो की असहनीय है। आपको अवगत करा दें कि शिक्षक हमेशा छात्र हित के लिए हर समय तत्पर है। हिंदी मीडियम से होने के बावजूद भी शिक्षकों ने छात्रों को अधिक से अधिक ज्ञान देने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की खबर एवं तानाशाही आदेशों के निर्गत होने से समस्त शिक्षक आक्रोशित हैं।

अतः राजकीय शिक्षक संघ, गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी आपसे निवेदन करती हैं कि तुगलकी फरमान को निरस्त करते हुए छात्र हित में अच्छा निर्णय लेकर शिक्षकों से संवाद बनाकर के एक ही परिवार में भेदभाव न करते हुए अटल उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से विकल्प मांगते हुए निर्णय लेने की कृपा करेंगे।

Comments

  1. मासूम अधिकारियों को कोई कि CBSE का मतलब इंग्लिश मीडियम नहीं होता, CBSE हिन्दी माध्यम में भी परीक्षा लेता है.
    इंग्लिश मीडियम कि हनक थी भी तो अपने ही बोर्ड में कर देते, अपने स्कूल दूसरे बोर्ड को देने से पहले सीबीएसई के बारे में सामान्य ज्ञान प्राप्त कर लेते.

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें