Uttarakhand news: पिथौरागढ़ का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाला साजिद निकला मुजफ्फरनगर निवासी, फर्जीवाड़े में शामिल दो साथियों के साथ अब जाएगा जेल
प्रतीकात्मक छाया |
उत्तराखंड में बाहरी लोग किस प्रकार घुसपैठ कर यहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है यह आए दिन पुलिस सत्यापन में पता चल रहा है। ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ के शास्त्री मार्केट में देखने को मिला है। यहां बाहर लियो लोगों के सत्यापन के दौरान पिथौरागढ़ से जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर कपड़े की दुकान चलाने वाला मुजफ्फरनगर निवासी युवक धरा गया है। नगर में चल रहे सत्यापन अभियान के दौरान यह मामला पकड़ में आया कि साजिद वर्ष 2014 में पिथौरागढ़ आया और उसने अपना जन्म वर्ष 2004 में पिथौरागढ़ के भाटकोट में होना दर्शाते हुए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा दिया। इस फर्जीवाड़े में उसमें उसकी मदद स्थानीय विमल नाम के युवक ने की। आरोप है की विमल ने ₹3000 में उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवा दिया।
इस तरह हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
जन्म प्रमाण पत्र पर भाटकोट ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की मोहर लगी थी। जबकि भाटकोट क्षेत्र नगरपालिका के अंतर्गत आता है और नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों का जन्म प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद ही जारी करती है। शक होने पर जांच की गई। उप जिलाधिकारी सदर अनुराग आर्य ने बताया कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में मदद करने वाले दो और लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।