Uttarakhand School Education: लगातार घटती छात्र संख्या से पहाड़ के इन स्कूलों का अस्तित्व संकट में, कुमाऊ के यह 114 स्कूल शीघ्र हो जायेंगे बंद,

 

Uttarakhand School Education

लगातार छात्र संख्या घटने से उत्तराखंड के कई सरकारी स्कूलों का अस्तित्व संकट में आ गया है। गढ़वाल व कुमाऊ दोनो मंडलों के पर्वतीय क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल चिन्हित किए गए हैं।माध्यमिक शिक्षा के तहत कुमाऊं मंडल के सौ से अधिक विद्यालयों की छात्रसंख्या 50 से कम पहुंच गई है। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे विद्यालयों को बंद कर अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है। इन स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों को भी दूसरे विद्यालयों मे समायोजित किया जाना तय है। अकेले पिथौरागढ़ जिले में ही ऐसे स्कूलों की 51 है।

सूत्रों के मुताबिक कुमाऊं मंडल में 996 राजकीय विद्यालय और 111 अशासकीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इनमें एक लाख 66 हजार 417 छात्र और एक लाख 65 हजार 785 छात्राएं अध्ययनरत हैं। यानि कुमाऊं के छह जिलों के 3 लाख 32 हजार 202 छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा ले रहे हैं। लेकिन कुमाऊ मंडल में संचालित 114 स्कूल ऐसे हैं जिनमें लगातार छात्रसंख्या घट कर 50 से कम पहुंच गई है। शिक्षा निदेशालय की ओर से ऐसे स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इन स्कूलों को समीपवर्ती अन्य विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के मंडलीय कार्यालय की ओर से ब्योरा तैयार किया गया है। विभागीय अधिकारियों की ओर से ट्रांसफर प्रक्रिया के बाद समायोजन की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

उत्तराखंड शिक्षा विभाग की प्रमुख खबरें यहां पढ़ें

 अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एलडी व्यास ने कहा है की बंद होने वाले स्कूलों के छात्रों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही इन स्कूलों के शिक्षकों को भी दूसरे विद्यालयों में तैनाती दिए जाने की योजना है। आगामी स्थानांतरण प्रक्रिया के बाद इन विद्यालयों के समायोजन कार्यवाही की जाएगी। 50 से कम छात्रसंख्या वाले स्कूलों में छात्राओं की संख्या लगभग शून्य है। इसकी जद में आए विद्यालयों में यदि मंडल भर की बात की जाए तो सिर्फ पिथौरागढ़ में तीन और चम्पावत में एक छात्रा शामिल है। छात्रों की संख्या भी इन स्कूलों में बहुत अच्छी नही है।

Jawahar Navodaya Vidyalaya entrance exam class 6, Question Paper 2023-24 (Hindi Medium)

Do you want Mutual Transfer? Contact here.

Comments