ISRO scientist recruitment: उत्तराखंड की बेटी स्नेहा नेगी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ISRO में साइंटिस्ट बन कर बढ़ाया देवभूमि का मान, हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है पहाड़ की बेटियां
मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले की निवासी स्नेहा नेगी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान में कंप्यूटर साइंस संबंधित वैज्ञानिकों के पदों के लिए भर्ती में भाग लिया था, इस भर्ती का परिणाम आ गया है और इसमें स्नेहा को सफलता मिली है। स्नेहा ने विद्या मंदिर श्रीकोट से अपनी पढ़ाई की। हाल में वह श्रीकोट में रहती है। उन्होंने यही से बीटेक और एमटेक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2021 में ऑल इंडिया गेट एक्जाम में 80वीं रैंक हासिल की थी। अब वह (ISRO) इसरो में वैज्ञानिक बनीं है। स्नेहा की सफलता की कहानी अनेक विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन सकती है। इस खबर के अंत में आप भी स्नेहा को कमेंट बॉक्स में बधाई दे सकते हैं। साथ ही इस खबर को सभी युवाओं और विद्यार्थियों तक शेयर कर उनका उत्साह बढ़ा सकते हैं।
होनहार बिटिया स्नेहा को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं कि आप जीवन में ऊंचाइयों को छुए और निरंतर सफलता की सीढियां चढ़ते हुए ऊंचे मुकाम हासिल करें इन्हीं आशीष वचनों के साथ पुनः हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
ReplyDeleteBitiiya ko bahut bahut badhaai aur subhkamnayen
ReplyDelete