Uttarakhand education news: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, पौड़ी जिले से शिक्षकों के ट्रांसफर सूची हुई जारी, अलग-अलग श्रेणियों में हुए इन शिक्षकों के स्थानांतरण, इच्छित स्थानों पर ट्रांसफर मिलने से खिले इन शिक्षकों के चेहरे
विद्यालयों और शिक्षकों की मामले में पौड़ी जिला राज्य का एक बड़ा जिला माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। इन दिनों शिक्षा विभाग में शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर चर्चाएं जोरों पर है। अनिवार्य स्थानांतरण की जद में आने वाले कई शिक्षक जहां इच्छित स्कूलों से हटने की संभावना से चिंतित है वही बरसों से दुर्गम क्षेत्रों में सेवा दे रहे शिक्षकों में अनिवार्य स्थानांतरण के तहत इच्छित स्कूलों में ट्रांसफर की आस जगी है। उधर कई शिक्षकों ने अनुरोध के आधार पर भी स्थानांतरण की आस लगा रखी है। इसी क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल से प्रारंभिक शिक्षा से बेसिक और जूनियर शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची आज जारी हुई है। अलग-अलग श्रेणियों में जारी हुई ट्रांसफर सूची में शिक्षकों को शामिल किया गया है।
बता दें कि इससे पहले जनपद टिहरी गढ़वाल से भी प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से पारस्परिक स्थानांतरण की सूची जारी हो चुकी है। इस वर्ष जनपद पौड़ी गढ़वाल प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी श्रेणियों में ट्रांसफर सूची निर्गत करने वाला पहला जिला बन गया है।
ट्रांसफर लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।