Uttrakhand board improvement exam: उत्तराखंड बोर्ड रामनगर ने अंक सुधार परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित समय सारणी में किया आंशिक संशोधन, अब 20 जून के बजाय 15 जून से आरंभ होंगे अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन
विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा प्रक्रिया के लिए पूर्व में निर्धारित समय सारणी में आंशिक संशोधन किया है। बोर्ड द्वारा जारी नए निर्देशों के अनुसार अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अब 20 जून के बजाय 15 जून से आरंभ होगी। जबकि अन्य निर्देश पूर्ववत रहेंगे।
विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर से शुक्रवार को जारी निर्देशो में कहा गया है कि इस कार्यालय के पूर्व प्रसारित विज्ञप्ति पत्रांक उ०वि०शि०प०/ समन्वय- सु०प०/ 032 - 191 / 2023-24, दिनांक 31 मई 2023 के क्रम में अवगत कराना है कि परिषद द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल (कक्षा 10) एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा 12 ) परिषदीय परीक्षा 2023 में परीक्षाफल सुधार परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन प्रारंभ होने की तिथि संशोधित कर 20 जून 2023 के स्थान पर दिनांक 15 जून 2023 से निर्धारित कर दी गयी हैं। परीक्षा के सम्बन्ध में शेष दिशानिर्देश पूर्वतत होंगे। परीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत निर्देश आवेदन पत्र आदि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के Board Examination आइकॉन पर पर उपलब्ध है।
Alisha
ReplyDelete