B.Ed. Course in Uttarakhand: बीएड पाठ्यक्रम के लिए 20 जुलाई तक यहाँ कर लें आवेदन, 30 जुलाई को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

 

B.Ed. Course in Uttarakhand: इस सत्र में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला चाहने वाले छात्रों के लिए काम की खबर है। कुमाऊ विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। आवेदक 20 जुलाई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। विवि प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी की जा चुकी है। साथ ही इन दिनों विवि की ओर से परीक्षा के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

    कुमाऊं विवि के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने बताया कि इन दिनों प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे जा रहे है। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं कुमाऊं विवि की वेबसाइट www.kuntl.net के माध्यम से देख सकते हैं। कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 20 जुलाई तय की गई है।

   साथ ही 30 जुलाई को बीएड प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। कुलसचिव चंद्रा ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए 1,310 रुपये ऑनलाइन माध्यम से शुल्क चुकाना होगा। कहा कि इच्छुक विद्यार्थी 20 जुलाई तक रात 11:59 बजे तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। चंद्रा ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड किए जाने होंगे।

UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन रिक्त पदों के लिए आमंत्रित किए आवेदन पत्र, 18 जुलाई तक यहां कर लें आवेदन

Comments