Income Tax: 'देश के विकास में आयकर के योगदान' विषय पर आयकर विभाग की टीम ने इस विद्यालय में संपन्न करवाई निबंध प्रतियोगिता, चयनित विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
Himwant Educational News: टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट श्री देवसुमन राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा में भारतीय आयकर विभाग शाखा चम्बा की ओर से निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें है देश के विकास में आयकर का योगदान' विषय पर छात्र - छात्राओं ने हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए छात्र प्रियांशु सकलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयकर विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में छात्र आदित्य सेमवाल और आरुष तिवाड़ी ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्थानप्राप्त छात्रों को आयकर विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार भेंट किए गये। कार्यक्रम में आपकर अधिकारी चम्बा पीके जांगी ने छात्रों एवं शिक्षकों को देश के विकास के लिए आयकर के महत्व पर जानकारी दी। आयकर निरीक्षक विवेक असवाल, विपित राणा, एस० के० समवाल, दीपक सिंह गैंरोला ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सहयोग किया। एस के. सेमवाल आयकर संग्रहक द्वारा विद्यालय के 6 से 12 तक की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन शैलेन्द्र दत्त डोभाल द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।