PM Shri Schools: उत्तराखंड के 141 पीएम श्री स्कूलों को मिली केंद्र से पहली किस्त
Himwant Educational News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में NEP 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर पीएम श्री योजना के तहत देश भर के 6207 स्कूलों के लिए 630 करोड़ रुपये जारी किए। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में 141 स्कूलों को पहली किश्त मिली है।
पीएम श्री योजना के अंतर्गत सरकार 2022 23 से लेकर 2026 तक स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए 27,360 करोड़ रुपये खर्च करेगी। योजना के अंतर्गत सरकार स्कूलों को नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अपग्रेड करेगी। ऐसे में भारत सरकार की प्रधानमंत्री श्री योजना स्कूलों को नया रूप देने में एक बड़ी भूमिका निभाने वाली है। 29 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करते समय प्रधानमंत्री श्री योजना की पहली किस्त को जारी किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 भारतीय भाषाओं में 100 पुस्तकों का विमोचन भी किया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।