Samarth Portal: कॉलेजों में दाखिले के लिए 14 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन, पर्वतीय क्षेत्रों में खुलेंगे निजी कॉलेज
Himwant Educational News: समर्थ पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन व दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा मंत्री ने निजी कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद 14 अगस्त तक ऑफलाइन दाखिलों का निर्णय लिया है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में भी निजी कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है।
एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीटयूट का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मिला। मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को तेजी से लागू व प्रवेश से बंचित छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन माध्यम से देने के संबंध में बैठक को इसके अतिरिक्त बैठक में निजी शिक्षण संस्थानों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चचा हुई। डॉ. रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित शिक्षण सत्र के लिए राज्य सरकार ने एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक चुनाव एक दशांत की नीति लागू की है। जिसके तहत एक प्रवेश के लिये समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं को 25 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कराना था लेकिन कुछ कारणों से सैकड़ों छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पंजीकरण नही कर पाए थे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।