SCERT Uttarakhand: बुनियादी साक्षरता एवम संख्याज्ञान (FLN) और विद्यालय सुरक्षा पर एससीईआरटी देहरादून में संपन्न हुआ पांच दिवसीय KRP प्रशिक्षण।
Himwant Educational News: प्राथमिक शिक्षकों हेतु बुनियादी साक्षरता एवम संख्याज्ञान (FLN) एवम विधालय सुरक्षा से संबंधित राज्य स्तरीय के.आर.पी.(KRP), गढ़वाल मंडल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण SCERT देहरादून में सम्पन्न हुआ। FLN के राज्य नोडल अधिकारी डॉ के.एन. बिजल्वाण जी ने बताया कि यह 2026-27 तक बुनियादी भाषाई कौशल एवम संख्याज्ञान को प्राप्त करने हेतु मिशन है। अब यह प्रशिक्षण जिला डाइट में होगा ।उसके बाद यह ब्लॉक स्तर पर होगा जंहा शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवम संख्याज्ञान हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस अवसर पर वंदना गब्र्याल,निदेशक, अकादमिक शोध एवम प्रशिक्षण, डॉ एस पी जोशी ,अपर निदेशक,मुकुल कुमार सती APD ,एम एम जोशी,योगेंद्र नेगी(समग्र शिक्षा),कंचन देवरानी संयुक्त निदेशक SCERT,dr.के.एन. बिजल्वाण ,Dr. मनोज कुमार शुक्ला,Dr.आलोक प्रभा पांडे,Dr एस पी सेमल्टी,Dr.राकेश गैरोला, सुनील भट्ट, सुशील गैरोला प्रवक्ता SCERT मौजूद रहे। इस कार्यशाला में टिहरी से डाइट प्रवक्ता दीपक रतूड़ी, सीमा शर्मा, नंदी बहुगुणा,रा.प्रा .वि.रामपुर, सरोजनी रावत रा.प्रा. वि.खारास्रोत, अमित चमोली रा. आ. प्रा. वि.थौलधार, रविन्द्र खाती रा. आ. प्रा. वि. ढूंगीधार आदि ने KRP के रूप में प्रशिक्षण लिया। इसमे रूम टू रीड, अजीम प्रेम जी, संपर्क और सिंपल फाउंडेशन ने भी योगदान दिया।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।