School Education Uttarakhand: राजकीय शिक्षक संघ की पहल पर विभाग ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को उपार्जित अवकाश देने के जारी किए निर्देश,
राम सिंह चौहान और रमेश पैन्यूली, अध्यक्ष एवं महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड |
Himwant Educational News: राज्य की अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा ग्रीष्मावकाश में किए गए शैक्षणिक कार्य के बदले विद्यालयी शिक्षा विभाग ने राजकीय शिक्षक संघ की मांग पर शिक्षकों को उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। राजकीय शिक्षक संघ की इस पहल पर राज्य के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में संचालित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई परीक्षाफल संतोषजनक न रहने पर विद्यालयी शिक्षा विभाग ने इन विद्यालय में तैनात शिक्षकों से ग्रीष्मावकाश में बोर्ड परीक्षार्थियों से सुधार परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यालय में शिक्षण के निर्देश दिए थे। निर्देशों का अनुपालन करते हुए सीबीएसई से संबद्ध अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों ने जून माह में बोर्ड परीक्षार्थियों को सुधार परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षण कार्य किया था। शिक्षकों द्वारा इस समय से ही अवकाश के दोनों कार्य के बदले उपार्जित अवकाश की मांग की जा रही थी।
राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी ने शिक्षकों की इस मांग को प्रमुखता के साथ विभाग के समक्ष रखा। विद्यालय शिक्षा विभाग ने राजकीय शिक्षक संघ की इस मांग पर शिक्षकों को उपार्जित अवकाश देने के निर्देश दिए हैं। निर्देश जारी करते हुए निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी ने कहा है कि राजकीय शिक्षक उत्तराखण्ड ने अपने पत्रोंक-05 दिनांक 14-07-2023 के द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में किये गये कार्य के बदले उपार्जित अवकाश अनुमन्य कराये जाने का अनुरोध किया गया है। इस संदर्भ में सभी जनपदों की मुख्य शिक्षा अधिकारियों को वित्त हस्तपुस्तिका खण्ड-2 भाग 2 से 4 के प्राविधानानुसार अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश अवधि में किये गये कार्यों के बदले उपार्जित अवकाश अनुमन्य कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के साथ ही राज्य के विभिन्न विद्यालय में तैनात शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रयासों की सराहना की है। उधर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा है कि राजकीय शिक्षक संघ प्रत्येक शिक्षक के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।